ताज ख़ान
इटारसी //
बुधवार को लाइंस क्लब मैत्री इटारसी ने पर्यावरण शुद्धता, बनाए रखने के लिए मिशन खेड़ा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में प्लांटेशन किया गया,जिसमे, जामुन,नीम, अशोक,आंवला,बील पत्ती,के लगभग 20 पौधे रोपे। इसके बाद स्कूल के छात्र,छात्राओं को पर्यावरण के फायदे समझाए गए,एवम, हरी भरी ,धरा का शीर्षक देकर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे स्कूल के 50, छात्र , प्रतियोगीयों ने भाग लिया।जिसमे प्रकृति हरी भरी धरा के सुंदर चित्र बनाए गए,विजेता प्रतियोगीयों को क्लब द्वारा 15 अगस्त को पुरुस्कृत भी किया जाएगा, क्लब के सदस्यों द्वारा छात्र,छात्राओं को ब्राच्छ लगाने के लिया प्रेरित किया।उपरोत कार्यकर्म मै प्रमुख रूप से,क्लब की ओर से लाइंस क्लब मैत्री की चार्टर प्रेसिडेंट निशा दर्डा,क्लब की अध्यक्ष लाइंस शिल्पा अग्रवाल,सचिव सरिता अग्रवाल,एवम वरिष्ठ लाइंस श्रीमति शीला जैन, उपस्थित रहीं,एवम हायर सेकंडरी स्कूल का स्टाफ,बच्चो ने कार्यकर्म मै अपना सहयोग देकर कार्यकार्म को सफल बनाया।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments