ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन वर्ग सी का 16 वॉ द्विवार्षिक अधिवेशन जूनागढ़ गुजरात में संपन्न हुआ,जिसमे देश के समस्त प्रांतों से यूनियन प्रतिनिधियों ने शिरक़त की, जिसमे नर्मदापुरम से राजेश कुमार शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारणी में संगठन सचिव.NAPE(B.M.S.)के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।राष्ट्रीय अधिवेशन जूनागढ गुजरात से लौटने के उपरांत नर्मदापुरम के प्रधान डाकघर संभागिय मुख्यालय में प्रथम आगमन पर समस्त साथियों द्वारा श्री शर्मा का आत्मीय स्वागत किया संभागीय मुख्यालय पर प्रथम आगमन के अवसर पर समीर विजय महाजन प्रवर अधीक्षक डाकघर नर्मदापुरम संभाग द्वारा सम्मान किया गया । साथ ही यूनियन के समस्त साथियों,पदाधिकारियों ने श्री शर्मा का बड़े ही गर्मजोशी के साँथ स्वागत किया।