ताज ख़ान
इटारसी //
युवा माँ नर्मदा परिक्रमावासी एवं श्री रावतपुरा सरकार आश्रम ग्राम बुंडाराकला के सेवक श्री धीरज सुधाकर गौर ने इस पवित्र चातुर्मास की शुभ अवधि में विशुद्ध रूप से सिद्ध मंत्रों विशेष कर माँ नर्मदा जी के अष्टक एवं श्री राजराजेश्वरी माँ जी के एक हज़ार नामों के साथ पाँच हज़ार वृक्षों के रोपण का आध्यात्मिक संकल्प लिया है। इसका श्रीगणेश श्री गौरीशंकर जी महाराज जी की पवित्र समाधि स्थली ग्राम खोकसर से किया गया। बड़ी संख्या में मंत्रोंचारण संग वृक्षारोपण के साथ साथ युवा परिक्रमावासी ने जन जन को नशा मुक्ति का भी संकल्प दिलाया। इस पावन उपलक्ष्य पर धीरज सुधाकर गौर , वरेण्यम आर्यन गौर , श्रीमती लक्ष्मी रामविलास गौर ( सरपंच ग्राम पंचायत खरखेड़ी ) , राहुलराज गौर , आनंद गौर ( मिसरोद ) , अमित गौर एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आश्रम सेवक श्री धीरज सुधाकर गौर ने बताया की निरंतर प्रतिदिन बड़ी संख्या में हम फलदार एवं छायादर तैयार अवस्था के ऊँचे वृक्षों के रोपण के लिए संकल्पबद्ध हैं।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments