ताज ख़ान
इटारसी //
मददगार आर्मी द्वारा सोमवार को सुबह 8:30 बजे नर्मदापुरम से नर्मदा जल लेकर इटारसी पशुपतिनाथ धाम मंदिर अवाम नगर तक आ रही कावड़ यात्रा का स्वागत डायवर्सन चौराहा पीपल मोहल्ला में किया गया। कावड़ यात्रा पशुपतिनाथ मंदिर के संरक्षक मेहरबान सिंह चौहान द्वारा कि जा रही थी, मददगार आर्मी द्वारा स्वागत एवं केले वितरण किए गऐ और गले लगा कर इस्तकबाल किया गया,
मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान द्वारा एक भाईचारे का संदेश देते हुए कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया, आरिफ खान अपनी टीम मददगार आर्मी के साथ शहर एवं जिले में अनेक कार्य जिसमें लोगों की मदद, समाज सेवा एवं भाईचारा का संदेश ऐसे कार्य करते रहते हैं। कावड यात्रा के स्वागत मे
पूर्व पार्षद इरशाद अहमद सिद्दीकी, हफिज खान, रिजवान खान, राजा भाई, हसन शिकोही, रहमान खान, नबाब भाई, समीर शाह, प्रदीव सिंह तोमर, मों अली शान, इरफान गोलंदाज, आदि उपस्तिथ थे।