ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
सलीम खान को वक्फ संपदा संरक्षण कल्याण संघ के नर्मदापुरा (म.प्र.)का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ज्ञात हो की श्री ख़ान निरंतर वक़्फ़ की संपत्ति के मुद्दों को बड़ी मुखरता के साँथ उठाते रहे हैं और नर्मदापुरम ज़िले में ख़ासी पकड़ रखते हैं, उनकी नियुक्ति से जहाँ समर्थकों में उत्साह है दूसरी तरफ़ विरोधी खैमों में हलचल दिखरही है।वक़्फ़ एसोसिएशन ने कहा हमें उम्मीद है कि सलीम ख़ान पूरी ईमानदारी और करुणा के साथ एसोसिएशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए और वक्फ की बेहतरी के लिए काम करेंगे। सलीम ख़ान की नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम शेर खान के साँथ ही,अयाज खान, (टोनी),अकरम खान,असर खान, राजू पठान,अल्ताफ अली,और अन्य लोगों ने श्री खान को ज़िले की बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाए दी।