ताज ख़ान
इटारसी //
धार्मिक व सामाजिक संगठन दावते इस्लामी के वेलफेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से देशभर में अपने हजारों स्वयं सेवकों के माध्यम से लाखों पेड़ लगाने का आयोजन किया है, इसी के तहत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में 40 वा फैजान ए रजा मस्जिद, कब्रिस्तान में 36 फल दार पौधे आयुध निर्माणी इटारसी में डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज साजिद खान आत्तरी की निगरानी में अपनी टीम को साँथ लेकर प्राचार्य मनीष तुली जी के साथ लगाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए दावते इस्लामी इंडिया के राष्ट्रीय सदस्य तथा जी. एन.आर. एस. फाउंडेशन के प्रमुख हाजी यूसुफ अत्तारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जलवायु और बदलते पर्यावरण को देखते हुए दुनियाभर में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है जिसके मद्देनज़र दावत- ए- इस्लामी इंडिया अपनी शाखा ग़रीब नवाज़ फाउंडेशन के माध्यम से पिछले कई वर्षों से पौधारोपण अभियान चला रही है, इस अभियान में अब तक देश भर में लाखों पौधे सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए 1 जुलाई से 10 जुलाई तक देश भर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है नर्मदा पुरम जिले में 1200 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments