ग्राम पंचायत मोकलबाड़ी में खेत समतलीकरण का कार्य मनरेगा योजना के तहत कराया जा रहा है, जिसमें खेत समतलीकरण ग्राम पंचायत के अनुसार पात्र मालक जी पिता कीरत सिंह एवं हीराबाई पति फूलचंद हैं, वही मोकलवाड़ी ग्राम पंचायत के एक ग्रामीण ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि जिन के खेत में खेत समतलीकरण का कार्य चल रहा है इनके खेत में पहले से ही कंप्यूटर द्वारा खेत समतलीकरण का कार्य किया गया है फिर भी योजना के तहत इनका कार्य कराया जा रहा है, जिसके वीडियो ग्रामीण द्वारा उपलब्ध कराए गए।
मास्टर रोल की कॉपी के अनुसार प्रतीत होता है कि कार्य भी निरंतर जारी है, ग्रामीण द्वारा यह भी बताया गया कि जिन लोगों को मजदूरी दी जा रही है उनमें से कई लोग मजदूरी करने नहीं जाते, जिसमें गौरव गुर्जर जोकि ग्राम रोजगार सहायक के भाई हैं यह पिपरिया में रहकर पढ़ाई करते हैं तो फिर इनको मजदूरी का कार्य कैसे दिया गया या फिर इन्होंने मजदूरी कब की है। ग्रामीण की माने तो एक बड़े भ्रष्टाचार को मनरेगा योजना की आड़ में अंजाम दिया जा रहा है।
(खबर भारत वर्ष द्वारा संपूर्ण विषय की पुष्टि नहीं की गई है, यह पूरी जानकारी ग्रामीण द्वारा खबर भारतवर्ष के साथ साझा की गई है।)