बिजली समस्या को लेकर ग्राम मुड़ियाखेड़ा और ईश्वरपुर के ग्रामीण पहुंचे बिजली कंपनी के कार्यालय।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़िया खेड़ा और ईश्वर पुर के ग्रामीण बिजली की समस्या को लेकर बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सोहागपुर ग्रामीण क्षेत्र के जी के सामने क्षेत्र की बिजली समस्या समस्या को लेकर कहा कि पिछले 5 -6 दिनों से उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। जबसे उन्होंने मूंग की बोनी की है तब से 10 घंटे में से 8 घंटे भी सही तरह से बिजली नहीं मिल रही है जिसके कारण उनकी फसल खराब होने की संभावना है। बार-बार बिजली के तार टूट जाने के चलते उन्हें यह समस्या आ रही है। बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा 24 घंटे के अंदर समाधान करने की बात ग्रामीणों से कही गई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 24 घंटे में उनकी बिजली समस्या का समाधान नहीं होता है तो उनके द्वारा चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में व्यापक स्तर पर किसानों द्वारा मूंग की फसल की बोनी की गई है। जिसमें पानी की सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आवश्यकता है परंतु उन्हें नहीं मिल पा रही है।