ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
सिख समाज के गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व मां नर्मदा के पावन तट मंगलवारा घाट के पास स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में श्रद्धा भक्ति भाव और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
निकलेगा नगर कीर्तन,कोनसा होगा सड़क मार्ग।
प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 10 नवम्बर 2024,दिन रविवार को नगर कीर्तन निकाला जाएगा।श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं पंज प्यारों की अगुवाई में आयोजित नगर कीर्तन दोपहर 1 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारम्भ होगा,जो जुमेराती चौक,मेन बोर्ड स्कूल चौराहा,सराफा चौक,हलवाई चौक, जयस्तंभ से होता हुआ सात रास्ता,बस स्टैंड,संत शिरोमणी रामजी बाबा चौराहा,हीरो हांडा चौक, महात्मा गांधी चौक,इंदिरा चौक,मोरछली चौक,कसेरा बाजार होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा जहां नगर कीर्तन की समाप्ति होगी।
होंगे आयोजन,क्या रहेगा ख़ास।
नगर कीर्तन में सामाजिक बंधुओं द्वारा शबद गुरुवाणी का वाचन किया जाएगा, और सामाजिक बंधुओं द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।नगर कीर्तन उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरतेगा।उल्लेखनीय है कि 4 नवम्बर से प्रभातफेरी आयोजित की जा रही है जिसका समापन 14 नवम्बर को होगा।इसके
उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरतेगा।