हाईवे पर नंदप्रयाग से चमोली के बीच 07 जनवरी तक यातायात रहेगा डायवर्ट

हाईवे पर नंदप्रयाग से चमोली के बीच 07 जनवरी तक यातायात रहेगा डायवर्ट

चमोली,उत्तराखंड
सुरेन्द्र धनेत्रा

 

नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण-चमोली मोटर मार्ग से नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण-चमोली के बीच होगी 18 दिसंबर से 06 जनवरी तक आवाजाही।*

नंदप्रयाग स्लाइड जोन से मलबा हटाने और विद्युत टावर ठीक कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए संबंधित विभागों को आदेश

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में भूस्खलन का भारी मलबा अभी हाईवे पर पडा है। यहां पर विगत चार महीनों से किसी तरह से वन-वे यातायात की अस्थायी व्यवस्था से काम चल रहा है। जिससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को यहां पर हर रोज भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। नंदप्रयाग में हाईवे से मलबा हटाने को लेकर एनएचआईडीसीएल ने 17 दिसंबर से 06 जनवरी तक 21 दिनों का समय जिला प्रशासन से मांगा है।

जिला मजिस्ट्रेट ने नंदप्रयाग स्लाइड जोन से मलबा हटाने के लिए 18 दिसंबर से 07 जनवरी 2025 तक यातायात डायवर्ट करने की अनुमति प्रदान करते हुए नंदप्रयाग-कोठियासैंण-चमोली मोटर मार्ग से यातायात को सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश जारी किए है। साथ ही जिलाधिकारी ने नंदप्रयाग स्लाइड जोन पर खतरे की जद में आ चुके विद्युत हाईटेंशन लाइन के टावर के उपचार हेतु भी आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक और एसडीएम चमोली को नंदप्रयाग-कोठियासैंण-चमोली मोटर मार्ग से यातायात को सुव्यवस्थित संचालन कराने हेतु समुचित व्यवस्थाएं करने को कहा है। ताकि इस अवधि में डायवर्ट रूट पर किसी तरह की समस्या न हो।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)