ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम संभागीय आयुक्त के.जी.तिवारी के द्वारा लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं, जिसमे शासकीय अधिकारीयों को सख़्त हिदायत दी जा रही है की संबंधित विभाग के आला अफ़सर अपने विभाग के कार्यालयों की मॉनिटरिंग करें ,जिससे आम जानता के कार्यों को समय से पूरा किया जा सके और सुशासन को स्थापित किया जा सके।इसी तारतम्य में जनजातीय विभाग ने कार्यवाही करते हुए जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग नर्मदापुरम के सहायक ग्रेड-3 सुमित मालवीय को शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं हाज़री रजिस्टर में हस्ताक्षर कर कार्यालय से अनुपस्थित रहने के संबंध में दोषी पाते हुए निलंबन की कार्यवाही की है।संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संभाग जेपी यादव ने तत्काल प्रभाव से श्री मालवीय को निलंबित किया है।निलंबन अवधि में श्री मालवीय का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केसला नियत किया गया है,तथा उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
क्या है पूरा मामला।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग नर्मदापुरम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था।निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर होने के बावजूद सहायक ग्रेड-3 सुमित मालवीय कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये। यानी रजिस्टर में हस्ताक्षर का हाज़री चल रही थी और बाबू कार्यालय में मौजूद नहीं।श्री मालवीय को उपायुक्त द्वारा उनके दो मोबाइल नंबर पर कॉल भी किया गया लेकिन मोबाइल नंबर बंद पाया गया, तथा निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि श्री मालवीय द्वारा लेखा,सी.एम. हेल्प लाइन तथा आई.टी. शाखा के प्रभारी लिपिक के सौपे गये दायित्वों का निर्वहन नियमानुसार नहीं किया जा रहा है,एवं उक्त कार्यों में उनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।श्री मालवीय के उक्त आचरण के लिये उनके विरुद्ध उक्त दण्डात्मक कार्यवाही की गई है। जिससे समूचे दफ्तरों में हड़कम मच गई है।