
ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
सुहागपुर : प्राचीन शिव मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम सवा लाख शिवलिंग निर्माण के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में शिव भक्त महादेव के दर्शन करने पहुंचे, जिसमें माताओ बहनों की संख्या एक इतिहास रूपी दिखाई दी । पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर पं. सतपाल पलिया एवं समस्त शिव भक्तगणों द्वारा हनुमान नाका सोहागपुर में सवा लाख शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक एवं महा आरती का आयोजन किया गया ।
इस दौरान बाबई, सेमरी, पिपरिया, शोभापुर से भी बड़ी संख्या में भक्तजनों का आगमन हुआ और उन्होंने शिवलिंग निर्माण में भाग लिया