ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम ज़िले की माखन नगर(बाबई)तहसील के ग्राम बागड़ा तवा में स्थित हज़रत गौरीशाह बादशाह रहमतुल्लाअलेह की दरगाह देश में एकता और भाईचारे की मिसाल पेश कर रही है। दरगाह शरीफ पर सोमवार को उर्स मनाया गया जिसमें न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने शिरकत की दरगाह कमेटी के इमाम शाह शिकोही मदारी ने बताया कि लगभग 15 से 20 हज़ार लोगों ने दरगाह पर पहुंच कर अपनी अकीदत पेश की 43 डिग्री की गर्मी भी लोगों को रोक नहीं पाई।इस आयोजन में विशेष तौर पर पुलिस प्रशासन का हमें भरपूर सहयोग मिला पुलिस ने बागड़ा के चप्पे चप्पे पर तैनाती कर रखी थी और बेहतर व्यवस्थाएं बनाई जिसके लिए दरगाह कमेटी पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करती है।
मददगार आर्मी ने बांटा लंगर और ठंडा पानी।
सामाजिक संस्था मददगार आर्मी ने और उर्स के मौके पर आने वाले ज़ायरीनों के लिए बड़े पैमाने पर लंगर का इंतजाम किया था।संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि पिछले वर्ष से संस्था द्वारा लंगर का इंतज़ाम किया जा रहा है।इस वर्ष भी लगभग पांच हज़ार लोगों को लंगर खिलाया गया और ठंडे पानी का इंतजाम किया गया था जो की संस्था के सहयोगियों की मेहनतों से संभव हो पाया है।जिसमें हसन ख़ान, हफीज़ ख़ान, रिज़वान ख़ान, ज़फर खान, इमरान ख़ान, याकूब भाई, अयूब भाई, बोल्डर भाई,और सभी संस्था के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है।
खिराला शरीफ से पीरे तरीक़त भी हुए शामिल।
उर्स में खिराला शरीफ से पीरे तरीक़त अल्हाज हज़रत सैयद मोहम्मद मोइनुद्दीन मोइनउलहक कादरी सुत्तारी सरकार अपने तमाम मुरीदीन के साथ शामिल हुए,और आपने लंगर भी बनवाया और बांटा सभी मुरीदीन ने मिलकर लंगर बांटा और सरकार गौरीशाह बादशाह रेहमतुल्लाअलेह की दरगाह में हाजिरी पेश की,और तमाम इंसानियत के लिए दुआएं की।
अल्वी बाबा जनकल्याण समिती ने पिलाया शरबत।
समाज सेवा में अग्रणी अल्वी बाबा जनकल्याण समिती ने बागड़ा तवा ग्राम से लेकर दरगाह तक आने-जाने वालों को ठंडा पानी,ठंडा शरबत बांटा अलग-अलग जगह पर स्टॉल लगाकर लोगों को ठंडा शरबत बांटा,जनकल्याण समिती निरंतर समाज सेवा में हिस्सा लेती है।इसकी नींव अल्वी बाबा प्रेमतला वालों ने समाज सेवा के लिए रखी थी,जो निरंतर जारी है और उर्स के मौक़े पर भी समिती ने ज़ायरीनो को कोई दिक्कत ना हो इसलिए हर चौक चौराहों पर ठंडे पानी,शरबत का इंतजाम किया था।



