हज़रत कलमेशाह दाता रह.अलह का 35वां सालना उर्स हुआ आरंभ।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
अनेकता में एकता के स्तंभ हज़रत कलमे शाह दाता, दाता दरबार पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पांच दिवसीय उर्स का आयोजन किया जा रहा है,जिसकी शुरुवात मंगलवार से दरगाह हज़रत कलमेशाह दाता रह.अलह,पी.डब्लू.डी. आफिस के सामने नर्मदापुरम (होशंगाबाद)में परचम कुशाई (ध्वजा रोहण)के साथ हुई।कमेटी के सदर सलीम ख़ान ने बताया की पांच दिवसीय उर्स 24 सितम्बर 2024 से 28 सितम्बर 2024 तक मनाया जाएगा,जिसमे पहले दिन परचम कुशाई(ध्वजा रोहण)24 सितम्बर 2024, मंगल सुबह 9.30 बजे,शाही संदल 26 सितम्बर 2024,(जुमेरात) गुरूवार दोप.2 बजे तकरीर(मीलाद),27सितम्बर.2024,जुमा(शुक्रवर)बाद नमाज इशा किया जाएगा। प्रतिदिन बाद नमाज मगरिब(शाम 6.30 बजे) सलातो सलाम व के बाद लंगर(भंडारा)बांटा जाएगा। उर्स का समापन 28 सितम्बर शनिवार को होगा जिसमे कुल शरीफ बाद नमाज असर,दस्तार बंदी-बाद नमाज मगरिब होगी।कमेटी ने सभी नागरिकों को उर्स के प्रोग्रामों मे शामिल होने का आग्रह किया है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)