ताज ख़ान
इटारसी //
हजरत सूफी मेंहमूद हसनी हनफ़ी चिश्ती रे.आ का दसवां सालाना उर्स मुबारक बढ़े ही मोहब्बतों,अकीदत के साथ उनके मुरीदींन के द्वारा इटारसी में बनाया जा रहा है,जिसमें अनेको कार्यक्रम किए जा रहे हैं मुख्य रूप से महफिल-ए -समा जो 7 तारीख बरोज़ पीर (सोमवार ), सन बेकरी हरियाली बाज़ार में रखी गई है, इस महफिल- ए- समा में कलियर शरीफ से कव्वाल शिरक़त करेंगे, और मेहमाने खुसूसी सज्जादानशीन कामटी हज़रत सूफी हनीफ रे.आ जलवा अफ़रोज़ रहेंगे और 8 तारीख़ ब रोज़ मंगल को संदल, चादर, बारगाह में पेश होगी नमाज़े ज़ोहर के बाद लंगर का एहतिमाम उनके मुरीदों के द्वारा किया जा रहा है, तमाम मुरीदों ने सभी से कार्यक्रम में शिरकत करने की गुजारिश की है।