सोहागपुर- पांच किलो गांजे गांजे के साथ पकड़े गए दो युवक

पुलिस ने जप्त किया 5 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा,

घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

सोहागपुर // पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र तथा एसडीओपी संजू चौहान के निर्देशन में पुलिस ने 5 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित घटना प्रयुक्त की गई मोटरसायकल को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ज्ञात हो मंगलवार को चौकी सेमरी हरचंद क्षेत्रांर्गत ग्राम गुरमखेड़ी के अजय पाल मंदिर के पास विश्वसनीय मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई कि एक काले रंग की होंडा शाईन मोटर सायकल क्रमांक MP 40 ZD 9372 से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की नियत से ग्राम गुरमखेड़ी की तरफ ग्राहक तलाश करने आने वाले हैं, सचूना पर विश्वास कर मौका वैधानिक कार्यवाही कर अजय पाल मंदिर के पास ग्राम गुरमखेड़ी में उक्त संदेही मोटरसायकल का इंतजार करते बाबई तरफ से संदेही मोटरसायकल को रोककर चैक किया तो मोटरसायकल क्रमांक MP 40 ZD 9372 की जांच के दौरान मादक पदार्थ गांजा पाया गया, मोटरसायकल पर सवार दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो मोटरसायकल चालक ने अपना नाम शिवम उर्फ शुभम पिता हरिसिंह रघुवंशी उम्र 20 साल निवासी बरईपुरा चौराहा विदिशा तथा मोटरसायकल पर पीछे सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बबलू पिता पप्पूसिंह जाट उम्र 21 साल निवासी राघवजी कालोनी विदिशा के रहने वाला बताया, दोनों के पास मिले एक काले रंग के बैग में रखी सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली से यह अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया जो 5 किलो 30 ग्राम था और इसकी कीमती करीब पचास हजार रुपए है।दोनों आरोपियों से अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से उनके कब्जे से उक्त अवैध मादक पदार्थ व अपराध में प्रयुक्त उक्त मोटरसायकल जिसकी कीमत करीब
करीब 50,000 रुपए को जप्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय नर्मदापुरम पेश किया गया है।

आरोपियों ने पूछताछ पर उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा मंडीदीप से ग्राम गुरमखेड़ी में ग्राहक की तलाश के लिए आए थे। इस संबंध में भी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं, यदि किसी अन्य व्यक्ति के विरुध्द कोई साक्ष्य पाए जाते हैं, तो उस पर भी विधिनुसार कार्यवाही की जाएगी। मामले में अपराध क्रमांक 293/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। इस सफलता में थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह ठाकुर, उनि आकाशदीप पचाया, उनि. प्रवीण कुमार यादव , प्रआर. प्रमोद पटेल, अनिल मालवीय, आरक्षक अतुल शर्मा,संजय गिरी, दुर्गाप्रसाद, रोहित गौर की मुख्य भूमिका रही है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)