सोहागपुर : खापा स्कूल में 11:20 तक शिक्षक फौजदार फेमिली अनुपस्थित
खापा स्कूल में 11.20 तक शिक्षक फौजदार फेमिली अनुपस्थित..सोहागपुर विकास खंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला खापा में पति-पत्नी मनीष फौजदार एवं मोहनी फौजदार शिक्षक हैं.. परंतु 11.20 आज स्कूल नहीं पहुंचे, जबकि नियमानुसार 10.15 बजे शाला भवन में उपस्थित होना अनिवार्य है.. परंतु शिक्षकों की लापरवाही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हैं। और सूत्र बताते हैं कि शिक्षक फौजदार फेमिली में से केवल एक ही शाला भवन पहुंचते हैं.. अर्थात दो शिक्षकों की तनख्वाह में एक ही शिक्षक पढ़ा रहे हैं, एवं वह भी शाला भवन देरी से पहुंचते हैं.. ग़रीब आदीवासी परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं प्राथमिक शाला खापा में..मध्यप्रदेश सरकार आदीवासी परिवारों को विद्यालयों को विकसित करना चाहती है, परंतु फौजदार फेमिली की लापरवाही विकसित भारत की परिकल्पना में बाधा प्रतित होती है..जब इस विषय पर विकास खंड स्रोत समन्वयक राकेश रघुवंशी से बात की गई तो उन्होंने क्या कहा देखें पूरी खबर..