सोहागपुर की नंदनी गौशाला में का निरीक्षण एसडीएम एवं सीओ ने बताया
सोहागपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली गोंडीखेड़ी माल के अंतर्गत आने वाले गांव सिटीयागोहना की नंदिनी गौशाला में सोहागपुर एसडीएम बृजेंद्र रावत एवं जनपद पंचायत सीईओ संजय कुमार अग्रवाल द्वारा भ्रमण किया गया जिसमें एसडीम बृजेंद्र सिंह रावत द्वारा बताया गया कि नंदिनी गौशाला में कई गाय मौजूद है और पंचायत द्वारा बताया गया कि वह निरंतर गौशाला में नियम अनुसार काम कर रहे हैं वहीं जनपद पंचायत सीईओ संजय कुमार अग्रवाल द्वारा बताया गया कि नंदनी गौशाला में 5 बिछड़ों का जन्म हुआ है नंदनी गौशाला में खुशियों की बहार आई है, पंचायत द्वारा गौशाला में नियमित अनुशासनात्मक कार्य हो रहे हैं, एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत छोटे बच्चों को दुलार करते नजर भी आए।