सुबह जनसंवाद में कहा यातायात पर होगा फोकस,शाम ढलते तक अव्यवस्था आई सामने,नगर वासी और मेले में आए लोग होते रहे परेशान।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
रविवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस विभाग के जनसंवाद की सुर्खियां चरम पर थीं,सुबह जनसंवाद में कहा यातायात पर होगा फोकस,शाम ढलते ही अव्यवस्था आई सामने,नगर वासी और मेले में आए लोग होते रहे परेशान।
जनसंवाद का मौका भी अच्छा था लोगों को उच्च अधिकारियों से रूबरू होने का मौका मिला ख़ुद एस.डी.ओ.पी पराग सैनी ने शहर में यातायात को दुरुस्त करने की बात कही साथ ही शहर की व्यवस्थाओं पर फोकस करने का वादा भी किया,लेकिन शाम होते तक ही उन सभी बातों पर पानी फिरते दिखाई पड़ा,जब शहर के बीचों बीच चल रहे रामजी बाबा मेले में भीड़ उमड़ी तो प्रशासन की साँसे फूलने लगीं।यातायात व्यवस्था अव्यवस्था में तब्दील नज़र आयी।शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में वाहनों की लम्बी कतार लगने लगी।यात्री बसों को निकलने में भी क़ाफी मशक़्क़त करनी पड़ी लोग परेशान होते रहे ।पुलिस व्यवस्था बनाने की कोशिश करती रही,लेकिन वाहनों को संभालना मुश्किल पड़ने लगा।सबसे बड़ा प्रश्न इस बात पर उठता है की जब प्रशासन जानता है की मेले और रविवार की वजह से नगर में जनसमूह बढ़ेगा और आवक जावक में दिक्कतें होना निश्चित है,तो पेहले से ट्रैफिक प्लान पर काम क्यों नहीं किया जाता,अगर ऐसी स्थिति में कोई घटना घट जाए या कहीं किसी मरीज़ को तत्काल चिकित्सा की ज़रूरत हो तो वह ट्रैफिक जाम में फंस सकता है,ऐसी स्थिति में कोई प्लान तैयार नहीं है,वो भी तब जब नर्मदापुरम में वी.आई.पी मूवमेंट के साथ ज़िला चिकित्सा इकाई यहीं से संचालित होती है,और इन अव्यवस्थाओं के बीच भी प्रशासन वाहवाही बटोरने की कोई कसर नहीं छोड़ता।जबकी इनदिनों पचमढ़ी मेला भी संचालित है,जहाँ पर महाराष्ट्र से बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और दर्शन करने के बाद नर्मदापुरम में माँ नर्मदा स्नान के लिए पहुँच रहे हैं।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)