ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
सिवनी मालवा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 21 अक्टूबर 2023 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के लिए नाम निर्देशन पत्र आयोग द्वारा निर्देशित समय में प्राप्त किया जा रहे हैं विधानसभा नाम निर्देशन पत्र 2023 अंतिम तिथि के एक दिन पूर्व चार नाम निर्देशन पत्र प्रमोद सिंह गुर्जर रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा 136 सिवनी मालवा के समक्ष प्राप्त हुए हैं जिसमें(1) इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजय सिंह पिता विजय सिंह पटेल जिनका ए एवं बी फार्म प्राप्त हुआ(2) भारतीय जनता पार्टी से प्रेम शंकर वर्मा पिता कुंजीलाल वर्मा(3) आम आदमी पार्टी से सुनील गौर पिता ब्रजकिशोर गौर फॉर्म ए एवं भी प्राप्त हुआ(4) समाजवादी जन परिषद से फागराम पिता नन्हेंलाल ए एवं बी फार्म प्राप्त हुआ नाम निर्देशन दाखिल करने के लिए अब एक ही दिन का समय शेष है क्योंकि शनिवार एवं रविवार अवकाश है प्रमोद सिंह गुर्जर रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा 136 सिवनी मालवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक जमा होंगे 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा की जाएगी नाम निर्देशन पत्र वापस लेने वह चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही 2 नवंबर 2023 को संपन्न होगी।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments