सितारगंज : सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुलभ शिक्षा अभियान (एस एस ए) संगठन का गठन किया
सरकारी विद्यालयों तथा निजी विद्यालयो की सभी कक्षाओं का पाठ्यक्रम एक जैसा हो
सितारगंज छात्रों को सरल तरीके से शिक्षा न प्राप्त होने के कारण कई छात्र शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं तथा कई छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए कर्ज में डूब रहे हैं अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत ही कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ा है जिन समस्याओं के लिए संघर्ष करने हेतु तथा सभी छात्रों को सरल तरीके से शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आज नगर में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे के आवास पर उनके नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुलभ शिक्षा अभियान (एस एस ए) संगठन का गठन किया जिसमें निवर्तमान पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे को संगठन का संयोजक सहसंयोजक सुधीर श्रीवास्तव एवं सचिव रामाशंकर उपसचिव दीपक चौहान कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गंगवार मीडिया प्रभारी अनवार सोहेल सह मीडिया प्रभारी अमित उर्फ विक्की गुप्ता संगठन मंत्री जमीर शेख सह संगठन मंत्री विकास गुप्ता सदस्यता प्रमुख कैनन जॉर्डन को बनाया गया
आज संगठन ने आपसी सहमति और विचार विमर्श से अपना एक मांग पत्र तैयार किया जिसके अनुसार
1 _सरकारी विद्यालयों तथा निजी विद्यालयो की सभी कक्षाओं का पाठ्यक्रम एक जैसा हो
2_प्रत्येक वर्ष पाठ्यक्रम का बदला जाना समाप्त हो ताकि 100 से 150 रुपए तक मिलने वाली पुस्तक वर्ष समाप्ति के बाद रद्दी में ना बिक सके
3_सरकार सभी विद्यालयों की ट्यूशन फीस तथा पुस्तकों का मूल्य का निर्धारण करें यह निर्धारण ऐसा हो जिसे अभिभावक अपने बजट के अनुसार खरीद सके
4_तकनीकी एवं व्यवसायिक तथा अन्य शिक्षा का शुल्क सरकारी व निजी विद्यालय में एक जैसा हो जिसे अभिभावक आसानी से दे सके
5_सभी निजी विद्यालय तथा सरकारी विद्यालयों में अभिभावक संघ का गठन आवश्यक हो 6_प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म निशुल्क किए जाएं
7_निजी विद्यालय तथा सरकारी विद्यालय के विषय अध्यापकों को रिजल्ट के बाद अपने विषयों का रिजल्ट सार्वजनिक करने के आदेश किए जाएं और रिजल्ट कम आने पर विषय अध्यापक की जवाब दे ही तय की जाए
8_सुविधा शुल्क के नाम पर लिए जाने वाले शुल्क की मॉनिटरिंग हो जिसके लिए मॉनेटरी कमेटी बनाई जाए कि वास्तव में जो शुल्क सुविधा के नाम पर लिया जा रहा है वह सुविधा बच्चों को दी जा रही है या नहीं
9_लॉकडाउन के समय राज्य सरकार द्वारा माफ की गई फीस जिन विद्यालयों ने वसूली है वह विद्यालय उसे फीस को वापस करें या आने वाले समय में उसको सम्मिलित करें
आज संगठन ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि इन इस मांग पत्र को लेकर वह जनजागरण अभियान चलाएंगे तथा प्रत्येक घर जाकर समाज के लोगों कोआंदोलन से जुड़ने के लिए आह्वान करेंगे