सितारगंज (उत्तराखंड) : रात के अंधेरे में मौत बनके आया ट्रक
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के गांव खुनसरा के रहने वाले गंगाराम यादव उम्र लगभग 55 पुत्र श्री मोहनलाल यादव ग्राम खुनसरा के रहने वाले 21 तारीख की रात को वीरेंद्र नगर शिव मंदिर के निकट आ रहे थे और उसी समय एक ट्रक यू पी 26 टी 0536 पीछे से आया और गंगाराम को टक्कर मार दी जिसकी वजह से गंगाराम को कुछ लोग सी एच सी सितारगंज ले गए जहां डॉक्टर अतुल यादव ने चेक अप के उपरांत गंगाराम को मृत घोषित कर दिया और वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पंचनामा भर कर गंगाराम को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया गंगाराम के भतीजे राकेश ने बताया कि मेरे चाचा के दो बच्चे हैं जिनकी मां पहले ही खत्म हो चुकी है अब देखा जाए तो उनका कोई सहारा नहीं है परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है