यातायात व्यवस्था में आने वाले व्यवधान को सुधारा जाएगा-श्रीमती सराफ
ताज ख़ान
नर्मदापुरम।
नर्मदापुरम सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा सराफ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में नगर विकास व यातायात व्यवस्था के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में आने वाले व्यवधानों पर सुधार के लिए कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से शहर विकास हेतु आए सुझाव पर कार्य कराने की बात कही।अतिक्रमण संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में पत्रकारों ने अपने अपने नजरिए से शहर को व्यवस्थित करने संबंधी जानकारी और सुझाव सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ को दिए।सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सराफ ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर इन सुझावों पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान आए हुए सुझावों को उन्होंने सार्थक बताया।जिन चौराहों और शहर के मुख्य मार्ग का विषय सामने आया उनमें शहर के जय स्तंभ चौक, इंदिरा चौक सतरास्ता, जिला अस्पताल के सामने एकता चौक, मोरछली चौक, सराफा चौक सहित शहर के अन्य व्यस्ततम मार्ग पर यातायात मेंं रूकावट और इसके दायरे मेें आने वाले अतिक्रमण तथा मार्ग पर रखे हुए सामान के संबंध में विचार सामने आए। कुछ स्थानों पर जो जाम की स्थिति बनती है उस पर सुधार की अपेक्षा की गई।