
ताज ख़ान
इटारसी //
शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सिख समाज का सम्मेलन रखा जिसमे पूरे प्रदेश से सिख समाज के नेता ओर समाज सेवी कमलनाथ के निवास पहुंचे श्री कमलनाथ ने समाज को संबोधित करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील भी की वहीं सिख समाज ने कमलनाथ को शाल पहना कर स्मृति चिन्ह ओर कृपाण भेंट की ओर समाज ने कमलनाथ के समक्ष सिख समाज को प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रबल भागीदारी देते हुए चुनाव में कम से कम पांच टिकिट दिए जाने की बात रखी।कमलनाथ ने सिख समाज को आश्वासन देते हुए कहा की समाज की उचित मांगों पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाएगा, सिख समाज ने कमलनाथ का शाल श्रीफल से स्वागत किया।कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री परम जीत सिंह लाली सलूजा ने श्री कमलनाथ से चर्चा कर नर्मदापुरम ज़िले की चारों विधानसभा ओर विधानसभा में चलरहे कार्यों पर भी चर्चा कर ज़िले में कांग्रेस को मज़बूत करने पर भी चर्चा की ओर आगामी चुनाव में उचित मार्गदर्शन के लिए निवेदन किया। कार्यक्रम में इटारसी से सुरेन्द्र पाल सिंह भाटिया, गुरमुख सिंह सैनी,हरभजन सिंह,हनीफ खान, हैप्पी जुनेजा,सर्वप्रिय सिंह भाटिया,इंदौर से सच सिंह सलूजा, महिदपुर से प्रताप सिंह गुरु, जबलपुर से दलवीरसिंह जस्सल,बलविन्द कोर मान, नरेन्द पांदे,सतना से प्रदुमन सिंह सलूजा,उपस्थित रहे।

