ताज ख़ान
नर्मदापुरम//समाजसेवा,कला,साहित्य, संस्कृति को सर्मपित राष्ट्रीय साहित्य सेवा संस्था पुणे द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एंव सम्मान समारोह के अवसर पर देश के रचनाकारों,साहित्यकारों, साहित्य सेवाओं मे उल्लेखनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह मे नर्मदापुरम के साहित्यिक सेवक केप्टिन किशोर करैया को साहित्य क्षेत्र उल्लेखनीय सेवाओं के लिए शाल,
श्रीफल,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।साहित्यकार सुभाष यादव ने बताया की नर्मदा आव्हान सेवा समिति के माध्यम से श्री करैया व्दारा निरंतर साहित्यिक कार्यक्रम किये जा रहे है।वह नवोदित कवियों मे उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रहे हैं।काव्य की प्रतिमाऐं जो घर पर दम तोड रही है,मंच नही है अवसर नही है,ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकालकर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है।उन्हें अवसर देने,सामर्थवान बनाने के परम उद्देश्य को लेकर काम कर रहे है।श्री करैया को पूणे मे सम्मानित होने पर क्षैत्र के साहित्यकारो,कवियों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है।उल्लेखनीय है पूर्व मे भी श्री करैया को बालाघाट,जबलपुर,हरदा, रायसेन,कोटा,शहडोल सहित अन्य शहरों मे साहित्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments