बरकतुल्ला विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा परिणाम का मामला,
ताज ख़ान
इटारसी //
विगत दिनों इटारसी प्रवास पर आए सांसद विवेक कृष्ण तनखा से बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे नर्मदापुरम के अनेकों छात्र-छात्राओं ने छात्र नेता अंकित दुबे के नेतृत्व में अशोका हॉस्पिटल नर्मदापुरम में भेंट की एवं दूसरी पूरक परीक्षा परिणाम घोषित ना होने से अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिल पाने के संबंधित समस्या से अवगत कराया।उक्त आशय की जानकारी रमेश के साहू एडवोकेट ने देते हुए बताया की जब छात्रों ने अपनी व्यथा श्री तनखा के समक्ष रखी तो श्री तनख़ा ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल बरकातुल्ला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सुरेश जैन को पत्र लिखकर द्वितीय पूरक परीक्षा के परिणाम तत्काल घोषित करने की मांग रखी है, ताकि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साँथ खिलवाड़ ना होसके, छात्र नेता अंकित दुबे ने श्री तनखा का आभार व्यक्त किया है।