सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने किया आचार्य दीदी का सम्मान,आचार्य गौरव सम्मान से शिक्षक हरीश मालवीय हुए सम्मानित।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
इटारसी विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के तत्वावधान में सरस्वती स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा रविवार को आचार्य दीदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पूर्व छात्रों द्वारा उनको पढ़ाने वाले आचार्य-दीदी का सम्मान किया गया।लगातार पांचवे वर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में 20 से 25 वर्ष पूर्व विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र छात्राओं ने आपसी संयोजन से अपने शिक्षकों को गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बहुत से पूर्व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित नहीं हो सके तो उन्होंने अपने दीदीआचार्य को वीडियो के माध्यम से अपना भावनात्मक संदेश भेज उनको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।देश के महानगरों में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे भैया बहनों के साथ-साथ विदेशी धरती पर अपना परचम लहरा रहे सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के पूर्व छात्रों ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपने शिक्षकों को याद करते हुए अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने शिक्षकों एवं विद्यालय को दिया।इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों ने भी पूर्व छात्रों को वीडियो संदेश के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी के पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित इस आचार्य दीदी सम्मान समारोह में वर्तमान में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों के साथ-साथ सेवानिवृत्त एवं पूर्व शिक्षकों सहित लगभग 70 शिक्षकों का सम्मान किया गया।सभी पूर्व एवं वर्तमान शिक्षक 25 से30 साल पहले पढा़ए अपने विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित होकर और एक दूसरे से मिलकर भाव विभोर हो गये।वीडियो संदेश देखकर शिक्षकों की आंखें नम हो गई।वे अपने विद्यार्थियों की सफलता पर गौरवान्वित होकर फूले नहीं समा रहे थे।इस अवसर पर सभी पूर्व छात्रों ने अपनी यादें ताजा करते हुए संस्मरण सुनाए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम आशीष पांडे उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बृजबिहारी त्रिपाठी ने की।इस अवसर पर पूर्व छात्रों द्वारा आजीवन शिक्षण एवं संस्कार रोपण के लिए एक वरिष्ठ शिक्षक को दिया जाने वाला विशेष सम्मान आचार्य गौरव सम्मान वर्ष 2024 विद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य हरीश मालवीय को प्रदान किया गया।आचार्य दीदी सम्मान समारोह में श्रीमति सुधा वाजपेयी दीदी,उमेश पस्टारिया,रामगोपाल शर्मा,  भजन लाल यादव, शिवप्रसाद श्रीवास्तव,नरेश साहू,रवि यदुवंशी,देवेंद्र सैनी, श्रीमती राकेशलता राजपूत, ब्रजमोहन सिंह,शैलेश गौर, चंद्रशेखर मिश्रा,विवेक अड़कर,मुकेश शुक्ला,नर्मदा प्रसाद मालवीय,योगेश शुक्ला,सुनील शुक्ला, अनुराग दीवान,मधुलिका तिवारी,नरेश सेन,केरा सोनी, सहित 70 शिक्षकों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर पूर्व छात्र सौरभ दुबे,सौरभ शर्मा,प्रखर मालवीय,प्रदीप गौर,संदीप गुप्ता,डॉ साक्षी शर्मा, शिवपाल सिंह राजपूत,डॉ नितेश दीवान,रीतेशपटेल, वीरेंद्र सराठे,प्रलभ दुबे, शिवांश मालवीय,सुनील चौधरी,दीपक मंडराई,मनोज चौरे,बृजेश चौरे,श्याम चौधरी सहित अनेकों पूर्व छात्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ साक्षी शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन सौरभ दुबे ने किया।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)