
सोहागपुर के रेवा बनखेड़ी रोड स्थित तालाब मोहल्ला में रहने वाली आरती कहार जब 4 वर्ष की थी तब उसके पिता का साया उसके सर से उठ गया था, एवं पिता के देहांत से पहले ही उसकी मां घर छोड़कर जा चुकी थी, इतनी छोटी सी उम्र में पिता का साया उठने के बाद भाई के साथ बेहद ही गरीब परिस्थिति में जीवन यापन करने के बाद जब बालिका का आज विवाह हो रहा था,

तो ग्राम करणपुर में रहने वाले समाजसेवी हरगोविंद पुरबिया के द्वारा बालिका के विवाह में मदद कर उपहार स्वरूप सामान एवं बारातियों को भेंट प्रदान की गई, इस दौरान समाजसेवी हरगोविंद पुरबिया के पुत्र सौरभ पुरबिया ने समर्थकों के साथ बालिका के घर पहुंच कर बालिका के विवाह उत्सव पर उसे आशीर्वाद प्रदान कर उपहार भेंट किए।

गौरतलब है कि तालाब मोहल्ले में रहने वाली आरती कहार के पिता के देहांत के बाद उसके भाई ने साइकिल पंचर की दुकान पर काम करके अपनी बहन को पाल पोस कर बड़ा किया, जिसका विवाह आज माखन नगर ब्लाक के ग्राम ताल केसरी निवासी सूरज कहार से संपन्न हुआ। इस दौरान अन्य समाजसेवियों ने भी बालिका को उपहार प्रदान कर उसके दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दी ।