ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
इटारसी की संस्था समर्पित एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने एक कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरक़त की। श्री बुंदेला ने संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बकरी,सिलाई मशीन,वहीं मेंसा आई.क्यू.एग्जाम की विजेता श्रेया साहू को उसकी स्कूल फीस के 15000 रूपये का चेक प्रदान किया।संस्था के संचालकद्वय अजय मंजारिया एवं अमीना गोलंदाज ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा निःशुल्क रोजगार मूलक प्रशिक्षण कराए जाते हैं,एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार बढ़ावा देने हेतु पशु,सिलाई मशीन,एवं शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु आर्थिक मदद भी प्रदान की जाती हैं, एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं।कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पुरानी इटारसी नगर मंडल अध्यक्ष मयंक महतो,भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय चौरे,ने मौजूद सभी का उत्साह बढ़ाया,और संस्था के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम में प्रबंधक शेख राशिद,अमजद गोलंदाज,इशरत बानो,शेख जिया,राजकुमार सोनिया,एवं विजेता,और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

