ताज ख़ान
नर्मदापुरम//इटारसी
इटारसी ओझा बस्ती के पास स्थित प्राथमिक शाला में हो रहीं अव्यवस्थाओ से चिंतित न्यास कॉलोनी की पार्षद एवं सभापति श्रीमती अमृता मनीष ठाकुर के विशेष आग्रह पर जिला शिक्षा केंद्र की टीम द्वारा प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया गया। सभापति द्वारा विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला परियोजना समन्वयक राजेश जायसवाल से चर्चा की गई थी।सभापति ने बताया था की विद्यालय में स्थित बाउंड्री वॉल की ऊँचाई अत्यंत कम है।जिसके कारण रात्रि के समय असामाजिक तत्व परिसर में प्रवेश कर जाते हैं।साथ ही,बच्चों की संख्या बढ़ने के बावजूद कक्षों की संख्या सीमित है,जिससे पठन-पाठन व्यवस्था बाधित हो रही है।ऐसी कई कमियों से विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था।
जिसके बाद अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान ज़िला शिक्षा केंद्र से इंजीनियर दीपक वर्मा एवं सलामत खान ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय की भौतिक स्थितियों का अवलोकन किया।दोनों इंजीनियरों ने समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र शासन को प्रस्ताव भेजने और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा पटेल एवं वरिष्ठ पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर भी उपस्थित रहे।श्री ठाकुर ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति और बच्चों की आवश्यकता को विस्तार से टीम के समक्ष प्रस्तुत किया।सामाजिक कार्यकर्ता श्री ठाकुर ने बताया कि उक्त समस्याओं से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा को भी अवगत कराया गया है। विधायक जी ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया है।