ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
भाई बहन के अटूट रिश्तों का खूबसूरत पर्व रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार पर ज़िला भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित और महिला मोर्चे की बहनों ने माखन नगर थाने पहुंचकर मानव रक्षा के लिए तत्पर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी।ज़िला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित ने थाना प्रभारी मदन पवार एवं थाने में तैनात पुलिस कर्मी भाइयों को,रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।समस्त स्टाफ एवं टी आई मदन पवार ने सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की दीदी आपने हमारे आज के दिन को ख़ास बना दिया है।हमारी सूनी कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर हमारे परिवार की कमी को पूरा कर दिया।इस अवसर पर महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित,पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सोलंकी,आरती गुरु,शर्मिला उपाध्याय,भूरी चौहान,आदी मोर्चे की सदस्य उपस्थित रहीं ।