ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम जिले में संस्कृत भाषा एवं उसके अध्ययन- अध्यापन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक विकासखंड में संस्कृत शिक्षकों को संभाषण शिविरों के माध्यम से संस्कृत संभाषण में दक्ष किया जा रहा है।इसी श्रृंखला में दिनांक 07.04.2025 से 11.04. 2025 तक सोहागपुर विकासखंड में संस्कृत शिक्षकों का संभाषण शिविर सह प्रशिक्षण संपन्न हुआ,जिसमें प्रशिक्षक के रूप में मनोज पाण्डेय प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय, (मटकुली),ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
ज़िला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में
सांसद भी हुए शामिल।
प्रशिक्षण के समापन समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित रहे।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम एवं संस्कृत भारती नर्मदापुरम के विभाग सह संयोजक शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन ने की।विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर नरेन्द्र राज,एवं बीआरसीसी राकेश रघुवंशी उपस्थित रहे।साथ ही संस्कृत भारती नर्मदापुरम के जिला अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र,संस्कृत भारती के जिला मंत्री अरुण कुमार दुबे,भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ।
संस्कृत केवल भाषा नहीं अपितु भारत की आत्मा है।
सांसद श्री चौधरी ने संस्कृत भाषा को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि,संस्कृत केवल भाषा ही नहीं अपितु भारत की आत्मा है,इसे जीवन्त बनाए रखना हम सबका दायित्व है।संस्कृत ने इस देश को संस्कारित किया है,इसकी शास्त्र परम्परा वन्दनीय है,और प्रत्येक भारतीय को इसको मातृभाषा के रूप में अंगीकृत करना चाहिए।जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन ने कहा कि हम संस्कृत भारती के माध्यम से संस्कृत को सरल और सहज तरीके से जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।इसके प्रकल्पों में जन सामान्य को जुड़ना चाहिए।
किसने किया संचालन,कौन रहा मौजूद।
कार्यक्रम का संचालन मनोज पाण्डेय ने किया,कार्यक्रम में संस्कृतभारती सोहागपुर के राम नरेश सिंह,अजय डोगरा,जितेन्द्र बैरागी , नीलेश सोनी,बलराम उइके, ज्योति मंडलोई,केशव सिंह पटैल,बालमुकुंद पटैल, पंकज काठकर,एवं अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आभार संस्कृतभारती सोहागपुर के विकासखंड अध्यक्ष रामनरेश सिंह ने किया।कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।