ताज ख़ान
नर्मदापुरम //सिवनी मालवा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग अरविंद सिंह का स्थानांतरण इंदौर हो जाने के पश्चात संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम का पदभार एवं कार्यभार श्रीमती भावना दुबे ने ग्रहण किया,कार्यालय में सादे समारोह के अंतर्गत स्वागत कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का संचालन अश्वनी मालवीय द्वारा किया गया ज्ञात रहे की श्रीमती भावना दुबे पूर्व में इसी जिले में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपसंचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम के पद पर पदस्थ थीं। कार्यक्रम में निर्मल केलिव द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए तत्पश्चात निर्मल केलिव,श्रीमती रत्ना जैन,सुदीप गौर,गजेंद्र सुराजिया,देवेंद्र चंद्रोल,जसवंत चौधरी,अकरम खान,के एस मीना,राजेश शर्मा,अर्चना मिश्रा, राजेश जायसवाल,संदीप सिंह, देवेंद्र कुमार सुलेखिया, भगवत प्रसाद पठारिया,आशीष पटेल, अश्वनी मालवीय,वंदना रघुवंशी, बख्तावर खान,निलेश बाउसिया, अखिलेश दुबे, हरिशंकर बरगले, राम मोहन रघुवंशी, राकेश साहू, हरि परेवा,यूबीएस ठाकुर,आदि ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्रीमती दुबे ने सभी से अपेक्षा की की इस वर्ष जिले का कक्षा दसवीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम बेहतर लाना है सभी प्राचार्य शिक्षक मन लगाकर शिक्षण कार्य करावे, आगामी दिनों में मेरे द्वारा हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूलों का सतत निरीक्षण किया जाएगा इस वर्ष विधानसभा चुनाव है,वार्षिक परीक्षा में समय कम है सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मेहनत करें जिससे कि जिले का परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की अपेक्षा में अच्छा रहे।
Similar Posts
By TAJ
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments