ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
भारत निर्वाचन आयोग ने एक विशेष अभियान को आरंभ किया है – मेरा पहला वोट देश के लिये, इस अभियान के अंतर्गत पहली बार वोट दे रहे युवाओं से शतप्रतिशत मतदान करने के लिये आग्रह किया गया । इस बारे मे जानकारी देते हुये स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन मे फर्स्ट टाईम वोटर्स के लिये जागरूकता कार्यक्रम किया सारिका ने कहा कि युवा वर्गवर्ग चुनावी प्रकिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे,देश के लिये नतीजे उतने ही अधिक लाभकारी होंगे।फर्स्ट टाईम वोटर्स से आग्रह है कि वे रिकार्ड संख्या मे वोट करें। सारिका ने बताया कि एक खास बात यह है कि 18 का होने के बाद आपको 18 वीं लोकसभा के सदस्य चुनने का मौका मिल रहा है।इसलिये आपके वोट का महत्व और अधिक बढ़ गया है । याद रखिये मेरा पहला वोट देश के लिये ।अगर आप पहले से मतदाता है तो आप इन नव मतदाताओं यानि फर्स्ट टाईम वोटर्स् को करें प्रोत्साहित और करें लोकतंत्र को मजबूत।
