इटारसी//
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज साथियों के साथ मिलकर श्री बूढी माता मंदिर मालवीयगंज में स्वच्छता अभियान चलाया। यहां श्रमदान करते हुए पूरे परिसर को पानी से धोया गया।मंदिर परिसर को साफ किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से आव्हान किया है कि वे 22 जनवरी के पहल सभी मंदिरों व उनके आसपास के परिसर में स्वछता अभियान चलाएं।उसी तारत्मय में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।श्री बूढी माता मंदिर परिसर में श्रमदान के दौरान
मुकेश चंद्र मैना ,विचित्र सिंग, आशीष कुमार मालवीय, मोहनलाल मालवीय, अतुल राजपूत, लखन लाल मालवीय, श्रीयांक तिवारी, ऋषभ चौहान, प्रशांत चौरे, सोनू सिंह, राकेश सोनी, लालता चौरे, संजय युवने ,गौरव बढ़कुर, कमल कांत बड़गोती, जगदीश पटेल, गोल्डी सोनी,पप्पू मालवीय मौजूद रहे।
इनका कहना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 22 जनवरी तक सभी देवालयों के परिसरों की सफाई का अभियान चलाया गया है। अभी तक तीन मंदिरों में यह पुनीत कार्य किया है। यह आगे भी जारी रहेगा।
पंकज चौरे,अध्यक्ष,नपा इटारसी