
ताज ख़ान
इटारसी //
अल्पसंख्यक विभाग ने विधानसभा चुनाव प्रभारीयों की नियुक्ति की है।अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने पी.सी.सी चीफ़ कमलनाथ, विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी एवं महेंद्र सिंह वोहरा की सहमति से आगामी चुनाव के मद्दे नज़र इटारसी विधानसभा क्रमांक 137 के निवासी शेख एजाज़ को विधानसभा प्रभारी नियुक्त कियाvहै।श्री एजाज़ के प्रभारी बनाए जाने पर अल्पसंख्यक विभाग एवं कांग्रेस पदाधिकारीयों समर्थकों नें शेख एजाज को शुभकामनाएं दी हैं और वरिष्ठों का आभार व्यक्त किया।