शिव शक्ति पॉइंट चौपाल का भूमि पूजन।

ताज ख़ान
इटारसी //
नगर पालिका की वार्ड क्रमांक 13 न्यास कॉलोनी में सोमवार को शिव शक्ति चौपाल का भूमि पूजन हुआ।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे वार्ड पार्षद व सभापति अमृता मनीष सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव,देवेंद्र पटेल ,राहुल चौरे, सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।वर्तमान में वार्ड में नगर पालिका द्वारा उक्त पार्क में 8 लाख की लागत से पार्क की बाउंड्री वाल का कार्य कंप्लीट हो गया है ओर पेवल ब्लाक ओर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है।अब वहां पर चंद्रयान 3 की सफलता को याद करते हुए शिव शक्ति पॉइंट चौपाल का निर्माण वार्ड वासियों के सहयोग से किया जा रहा है जिसका आज भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)