ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण की अध्यक्षता में संभाग अंतर्गत तीनों जिलों नर्मदापुरम, हरदा,बैतूल,ज़िले के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के साथ वार्षिक बोर्ड परीक्षा परिणाम मे सुधार,सीएम हेल्पलाइन, समाधान,नवनियुक्त शिक्षको, अनुकंपा नियुक्ति,समग्र छात्रवृत्ति, न्यायालय प्रकरण,सी०एम राईज विद्यालयों के निर्माण एवं परिवहन व्यवस्था,अतिथि शिक्षक आदि की जिलेवार समीक्षा की गई।समस्त जिला शिक्षा अधिकारी,जिला परियोजना समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, को उक्त योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का समय सीमा में शत प्रतिशत कार्य पूर्ति के संबंध में निर्देश दिए गये।बैठक में उपसंचालक लोक शिक्षण निर्मल कैलिव,सहायक संचालक रत्ना जैन,इंदु बछले, श्रीमती ज्योति प्रहलादी,जिला शिक्षा अधिकारी हरदा श्रीमती पी०ए०सिहं,जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल अनिल कुशवाहा,जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम शत्रुघ्न प्रताप सिंह बिसेन,डीपीसी हरदा शिशुपाल सिंह जाटव,एडीपीसी हरदा, ओमप्रकाश महाजन, एडीपीसी नर्मदापुरम राजेश गुप्ता,संभागीय सी०एम०राईस प्रभारी सुदीप गौर,कार्यालय स्टेनो बृजेंद्र बरगले देवेंद्र कुमार सुलेकिया आदि उपस्थित थे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments