ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त एस.के.द्विवेदी के मार्गदर्शन में शनिवार को शासकीय कन्या शाला परिसर पवारखेड़ा के सभागृह में पॉलिटेक्निक कॉलेज नर्मदापुरम से आए प्रोफेसर आर.आर चंद्राकर के द्वारा कार्यशाला में शिरकत कर शाला के शिक्षक और छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया।श्री चंद्राकर ने बताया कि आप शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सों को कक्षा 10वीं, 12वीं, उत्तरीण करने के बाद हमारे कॉलेज से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, स्टेनो टाइपिंग, कंप्यूटर शिक्षा, के साथ मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट,का कोर्स कर सकते हैं,और किसी भी शासकीय,अशासकीय क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं।शाला परिसर की एक दिवसीय कार्यशाला छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक साबित हुई।कार्यशाला में छात्राओं के साथ संस्था प्राचार्य यू.एस. राठौड़, राजेश चौधरी,वंदना राजपूत,सरिता सोलंकी,एवं छात्रावास अधीक्षक श्रीमती कनकलता बड़कुर उपस्थिति रही
