शहर के लिए अनोखा रहा स्वतंत्रतादिवस,एसडीएम ने छेड़ा इटारसी की पेहचान का ज़िक्र,ईटू का लोगो अधिकारिक तौर पर होगा उपयोग नपा अध्यक्ष।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर इटारसी नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित मुख्‍य समारोह में तिरंगा आन,बान, शान से फहराया गया।बारिश के बीच नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने ध्‍वजारोहण किया और सभी ने तिरंगे को सलामी दी।नपा अध्‍यक्ष ने मंच से वर्षां जल संवर्धन और वृक्षारोपण करने का संदेश अपने दो रचनात्‍मक कार्यों से दिया।उन्‍होंने मंच से शहर के 40 ऐसे नागरिकों का बतौर जल प्रहरी के तौर पर सम्‍मान किया,जिन्‍होंने वर्षा जल के संचय के लिए अपने घरों व संस्‍थाओं में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम लगाया है,उन्‍हें जल प्रहरी सम्‍मान से भी नवाज़ा गया।इसी तरह अतिथियों के स्‍वागत के साथ ही सम्‍मान पत्र और पौधे देकर वृक्षारोपण को बढावा देने का संदेश दिया।नपा अध्यक्ष ने मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया और प्रदेश के विकास का रोडमैप रखा।स्‍वागत भाषण सीएमओ रितु मेहरा ने दिया और आभार सभापति राकेश जाधव ने व्‍यक्‍त किया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी ने किया।

एसडीएम ने भेंट किया ईट्रू का लोगो।-


ऐसा पहली बार हुआ है की स्वतंत्रता दिवस के मंच से अपने नगर की पहचान का ज़िक्र किया गया।प्रशिक्षु आईएएस व एसडीएम टी प्रतीक राव ने कार्यक्रम में नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ रितु मेहरा को इटारसी का अधिकारिक चिन्‍ह ईट्रू भेंट किया और नगरपालिका अध्‍यक्ष से आग्रह किया कि वे ईटू को शहर का अधिकारिक लोगो के तौर पर प्रत्‍येक कार्यक्रम में उपयोग करें ताकी आने वाली पीढ़ियां भी अपने शहर की विशेषता से रूबरू हो पाएं।जिसपर नगरपालिका अध्‍यक्ष ने कहा कि एसडीएम टी प्रतीक राव व सीएमओ रितु मेहरा व टीम ने चुनाव के वक्‍त हमारे शहर जिसका नामकरण ईट और रस्‍सी के निर्माण के कारण इटारसी पडा,उसी अवधारणा से ईट्रू को बनाया था,इसे उन्‍होंने आज हमें भेंट किया है, निश्चित तौर पर हम इसे अधिकारिक लोगो के तौर पर उपयोग करेंगे।

मुख्‍य समारोह में यह रहे मौजूद।-
मुख्‍य समारोह में नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे,एसडीएम टी प्रतीक राव,तहसीलदार सुनीता साहनी,सीएमओ रितु मेहरा, नगरपालिका उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत,भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी,सभापति गीता देवेंद्र पटेल,अमृता मनीष ठाकुर,राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया,नाजिया बेग,पार्षद कीर्ति दुबे,मनीषा अग्रवाल,दिलीप गोस्‍वामी, जिमी कैथवास,अमित विश्‍वास,राहुल प्रधान,शुभम गौर,कुंदन गौर,पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, राजकुमार बाबरिया,मुन्‍ना सिद्धीकी,आशुतोष अग्रवाल, शहबाज बेग,वरिष्‍ठ भाजपा नेता सुभाष मालवीय, भाजपा मंडल अध्‍यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, भाजपा उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, महामंत्री गोविंद मेहतो, नगरपालिका उपयंत्री मयंक अरोरा,सोनिका अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी सहित अन्‍य मौजूद थे।

इनका हुआ सम्‍मान- जल प्रहरी सम्‍मान।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं नगरपालिका परिषद इटारसी अध्‍यक्ष पंकज चौरे के द्वारा जल संरक्षण को बढावा देने और जल आत्‍मनिर्भर इटारसी निर्माण के प्रति सामूहिक चेतना को बढावा देने की दृढ प्रतिबद्धता के तहत जिन नागरिकों ने अपने घर या संस्‍थाओं में वाटर हार्वेस्टिंग लगवाया है,उन्‍हें जल प्रहरी सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया।

– डॉ मेजर पीएम पहाडिया, वार्ड 03, पुरानी इटारसी (क्‍लीनिक परिसर घर में लगवाया सिस्‍टम)-

श्री निर्मल सिंह राजपूत,उपाध्‍यक्ष नगरपालिका परिषद इटारसी वार्ड क्रमांक 02

– बाबा गोदडी वाला धाम,माधवदास चैलानी,मालवीयगंज (धाम परिसर में लगवाया सिस्‍टम)

– राकेश जाधव,पार्षद वार्ड 23 व  सभापति नगरपालिका परिषद इटारसी

– रमेश धूरिया,वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता,वार्ड 33 पुरानी इटारसी

– श्रीमती सीमा अनिल भदौरिया,पार्षद वार्ड 27

– दिलीप गोस्‍वामी,पार्षद वार्ड 01

– नवनीत कोहली,वरिष्‍ठ पत्रकार,

– नितेश राजपूत,दुर्गा मंदिर पटवा लाइन

– जयराज सिंह भानू, प्राचार्य फ्रेंडस स्‍कूल

– नीलेश जैन,रैनबो स्‍कूल संचालक,(स्‍कूल परिसर में लगवाया सिस्‍टम)

– श्रीमती बबीता चौहान, अध्‍यक्ष महिला मोर्चा भाजपा पुरानी इटारसी मंडल,वार्ड 33

– बलवंत सिंह चौहान, वार्ड 33

– टीआरएम स्‍कूल प्रबंधन  (स्‍कूल परिसर में लगवाया सिस्‍टम)

– दशरथ सिंह राजपूत, वार्ड 02

– सतीश सोलंकी,वार्ड 02-

सत्‍यनारायण चौधरी, वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता,वार्ड 34

– संतोष कुमार यादव खेड़ा,वरिष्‍ठ नागरिक वार्ड 09

– अभिषेक कनौजिया, विधायक प्रतिनिधि पूर्व पार्षद वार्ड 34

– शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज इटारसी, प्राचार्य श्रीमती राकेश मेहता(कॉलेज परिसर में लगवाया सिस्‍टम)

– शासकीय लक्ष्‍मीनारायण जोधराज स्‍कूल, मालवीयगंज(स्‍कूल परिसर में लगवाया सिस्‍टम)

– शासकीय गरीबी लाइन प्राथमिक शाला(स्‍कूल परिसर में लगवाया सिस्‍टम)

– रायल ट्रिनिटी स्‍कूल प्रबंधन(स्‍कूल परिसर में लगवाया सिस्‍टम)

– लीलाधर मनवारे, पुरानी इटारसी

– प्रशांत वर्मा,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इटारसी वार्ड 03

*वाटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम टीम।-

–  संजय मनवारे,वर्क लीडर

–  कल्‍लू भाई एवं टीम

– शाहरुख खान,श्रवण कुमार

कार्यक्रम में योगदान के लिए इनका भी हुआ सम्‍मान ।-

– शासकीय महात्‍मा गांधी कॉलेज-गार्ड ऑफ ऑनर,पायलट, प्‍लाटुन

– शासकीय कन्‍या उमा  स्‍कूल,सूरजगंज- स्‍काउट एंड गाईड एवं बैंड

– सेंट जोसफ कांवेंट स्‍कूल-एनसीसी, गाईड,  स्‍काउट एवं बैंड-

श्री टैगोर विदया मंदिर- स्‍काउट एंड गाईड एवं बैंड

– गुरुनानक पब्लिक स्‍कूल- स्‍काउट एंड गाईड एवं बैंड

– सेंट मैरी स्‍कूल, एनसीसी

– टीआरएम – बैंड

कार्यक्रम प्रभारी -।
जयकिशोर चौधरी
अंकित चौरे
कार्तिकेय पटेल
उत्‍कर्ष नागे
दीपकांत पटेल
रोहित चौरे

स्‍पार्क अवार्ड टीम का सम्‍मान।
1 राजेंद्र शर्मा
प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी एनयूएलएम शाखा

2 सुश्री ज्योत्सना चौहान
सामुदायिक संगठक

3 सुश्री दीपिका सिलावट
सामुदायिक संगठक

4 धनेश्वर पूरी गोस्वामी
सहायक ग्रेड 3

5 हरिनारायण चौहान
भ्रत्य
डे एन यू एल एम
नगर पालिका इटारसी

स्रोत संगठक (आर. ओ.)

पहल सामाजिक विकास संस्था टिमरनी,जिला हरदा

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)