ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम बोहरा समाज ने शनिवार को पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहोतालाअलेही वसल्लम की विलादत ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकालकर खुशियां मनाई।समाज द्वारा राजा मोहल्ला स्थित मस्जिद से जुलूस निकाला गया जो की मुख्य मार्ग से होता हुआ तारहाता,हलवाई चौक,मैन बोर्ड,सराफा चौक,होते हुए वापस राजा मोहल्ला स्थित मस्जिद में पहुंचा,जहां पर जुलूस का समापन किया गया।मस्जिद में सामूहिक सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए गए,जहां बच्चों ने अनेकों सामूहिक कार्यक्रम कर खुशियां मनाई,जिसमें नर्मदापुरम बोहरा समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खुशियां बांटी।