ताज ख़ान
इटारसी //
न्यू यार्ड के वैशाली नगर कॉलोनी के पास बन रही रेलवे की तीसरी लाइन मैं बनी पुलिया मैं बारिश का पानी इकट्ठा हो जाने के कारण वैशाली नगर की जनता को आने जाने में लगातार हो रही परेशानियों के बारे में सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी को बीजेपी नेता आनंद इंगले (अंतू ) के द्वारा जानकारी दी गई एवम क्षेत्रवासियों की परेशानी को समझते हुए श्री तिवारी के मार्गदर्शन में आनंद इंगले के द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर कंस्ट्रक्शन रेलवे विभाग आर.के. पांडे को जानकारी दी गई। जिनके द्वारा आज पुलिया के पास इकट्ठा हो रहे पानी को गहरा नाला बनाकर निकालने की व्यवस्था की गई जिससे अब वहां पानी के इकट्ठा होने की संभावना खत्म हो गई है,वैशाली नगर की जनता वहां से आसानी से आवागमन कर पा रही है,इन प्रयासों के लिए सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी,बीजेपी नेता अनाद इंगले और रेल्वे सीनियर सेक्शन इंजीनियर कंस्ट्रक्शन अधिकारी आर.के.पांडे का वैशाली नगर क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया और भाजपा नेता आनंद इंगले के प्रयासों का धन्यवाद किया।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments