ताज ख़ान
इटारसी //
मंगलवार को सेवा सदन प्राथमिक आंख जांच केंद्र इटारसी, वेन गिविंग फाउंडेशन तथा मिशन फॉर विजन के सहयोग द्वारा ग्राम कांदई कलां के ग्राम पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के 105 लोगो की नेत्रों की जांच ऑप्टोमेट्रिस्ट शिवम सिंह द्वारा की गई।परियोजना समन्वयक प्रिंस बेलवंशी ने सभी लोगो को आंख सम्बन्धित बीमारियों की जानकारी दी एवम बताया की सभी चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु सेवा सदन आई हॉस्पिटल संत हिरदाराम नगर भोपाल को दिनांक 21/07/2023 दिन शुक्रवार को भेजा जाएगा। इटारसी सेवा सदन आंख जांच केंद्र से कम्युनिटी हेल्थ वर्कर सुश्री कनक ठाकुर एवम परियोजना समन्वयक प्रिंस बेलवंशी उपस्थित रहे। इस शिविर को सफल बनाने में बाबा गोदड़ी वाला धाम से सन्मुखदास चेलानी, सरपंच श्रीमती वंदना मस्कोले, सरपंच प्रतिनिधि सुनील मस्कोले, विधायक प्रतिनिधि रामफल पटेल, सचिव मुकेश कुमार चौधरी, ग्राम रोजगार सहायक सुनील उइके, मोबिलाइजर श्रीमति सुरेखा,आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवम ग्राम के समस्त जनो का विशेष सहयोग रहा।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments