ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति प्रखंड इटारसी के द्वारा भारत माता चौराहे पर दुर्गे मैया की आरती पूजन एवं 56 भोग प्रसादी के साथ-साथ तीसरा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से किया गया।जिला संयोजिका तरुणा सोनी ने सभी बहनों को आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई,और शौर्य यात्रा में साथ चलने को कहा एवं नगर संयोजिका अनीता तिवारी ने सभी को संगठित रहने को कहा।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,उपाध्यक्ष संतोष शर्मा,अनुरुद्ध चंसौरिया, संदीप यदुवंशी,एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।