ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
विहिप बजरंग दल नगर समिति इटारसी की बैठक मंगलवार को पशुपतिनाथ धाम मन्दिर आवाम नगर इटारसी में संपन्न हुई।बैठक में विहिप जिला मंत्री चेतन राजपूत ने कहा हमें नगर की सभी बस्ती एवं हर वार्ड की समिति गठित करना है और संगठन को प्रत्येक वार्ड तक पहुंचाना है संगठन में जोड़कर साथ ही युवाओं की सहभगिता सुनिश्चित करना है।नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी ने कहा हर वार्ड के अन्दर प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय कर संगठन के मूल उद्देश्यों की पूर्ति में लगना है।साथ ही आने वाले आगामी कार्यक्रम नवरात्रि मोहत्सव दुर्गाअष्टमी,शस्त्र पूजन,कार्यक्रम की नगर में गरिमामय आयोजन की योजना बनायी गयीl बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल द्वारा की गई। इस दौरान जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,नगर उपाध्यक्ष अनिरुद्ध चंदसोरिया,संतोष शर्मा,नगर मंत्री यश शर्मा,नगर सुरक्षा प्रमुख राजेश चौरे,नगर सह सुरक्षा प्रमुख नितिन श्रीवास्तव,पशुपतिनाथ धाम समिति अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान, हरिशंकर राजपूत, हरीश राठौर,अंकित राठौर बजरंगदल नगर सह संयोजक संदीप चौरे ,देवांश भगोरिया सहित अन्य 8 वार्ड के सदस्य उपस्थित रहे।