ताज ख़ान
इटारसी
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत विश्व उद्यमिता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी विजय राठी एवं युवा इंजीनियर राघव मालवीय उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस. मेहरा ने कहा कि उद्यमी वे सपने देखने वाले होते हैं जो अपने विचारों को वास्तविकता में बदलते हैं, वे कर्ता-धर्ता होते हैं जो असफलताओं को अवसर में बदलते हैं। विजय राठी ने कहा कि सकारात्मक सोच और लक्ष्य निर्धारण एवं समय प्रबंधन के द्वारा आप भविष्य में लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।राघव मालवीय ने बताया कि उधम में नई तकनीक का प्रयोग करके सफलता प्राप्त की जा सकती है।स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने कहा कि एक अच्छा उद्यमी दूसरों को रोजगार और समाज को नई दिशा प्रदान करता है। इन्होंने स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी योजनाओं के विषय में छात्रों को अवगत कराया रोजगार की संभावना विषय पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि उद्यमिता न केवल रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि हमारे आर्थिक विकास और समस्या समाधान का एक बहुत ही आवश्यक और अभिन्न अंग भी है। डॉ. शिरीष परसाई द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती मंजरी अवस्थी,स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य,रविन्द्र चौरसिया,डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट,डॉ. शिरीष परसाई, कु. नेहा सिकरवार, कु.क्षमा वर्मा, कु. प्रिया कलोसिया सहित सभी प्राध्यापकगण एवं छात्राये उपस्थित थी।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments