![](https://khabarbharatvarsh.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230719-WA0442-1024x768.jpg)
ताज ख़ान
इटारसी //
ग्राम तरौंदा पहुंच मार्ग में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सड़क निर्माण ना होने से पानी गिरने पर गाडियां फिसलने लगती हैं, जिससे विघार्थियों एवं राहगीरों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता हैं,कई नागरिक दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं, कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए इसके पहले ही विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत चौरे के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने एस डी एम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सोपा और बताया की इस मार्ग में नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज,कॉन्वेंट स्कूल है इसमें प्रतिदिन आना जाना लगा है,इसलिए जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने का निवेदन किया ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत चौरे, विधायक प्रतिनिधि शेख युनुस,उपेंद्र दुबे,राहुल चौरे,सुमित मनवारे,आशीष राजपूत,गोविंद राजपूत सहित ग्रामवासी मौजूद थे।