ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
विजयदशमी के पावन अवसर पर इटारसी सिटी थाने में शस्त्र पूजन किया गया।इस बार विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने थाने पहुंचकर शस्त्र पूजन किया। भगवान बजरंगबली के समक्ष पंडाल लगाकर सिटी थाने में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया था, सुबह 11:00 बजे नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा,भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे सिटी थाने शस्त्र पूजन के लिए पहुंचे,जहां एस.डी.ओ.पी महेंद्र सिंह चौहान,टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने विधायक का स्वागत किया और शस्त्र पूजा की शुरुआत विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से कराई।इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ शर्मा ने थाने में विराजमान हनुमान जी का पूजन किया और इसके बाद शस्त्र पूजान किया।