ताज ख़ान
इटारसी //
मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने शुक्रवार को गांधी वाचनालय इटारसी में उपलोक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। जिससे शहर के नागरिकों को आज एक उप लोक सेवा केंद्र की सौगात प्राप्त हुई।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम नीता कोरी, तहसीलदार सुनीता साहनी,नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत एवं अन्य गणमान्य नागरिक,लोक सेवा केंद्र प्रबंधक उत्तम यादव सहित अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सुशासन की संकल्पना को साकार किया है।नागरिकों के जाति प्रमाण पत्र, खसरा, नकल, भूमि नामांतरण साहित आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा करने में लोक सेवा केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।उनका सोचना था कि हर एक कार्य की समय सीमा तय हो,ताकि जनता के काम समय पर पूरे हों।नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि ओवर ब्रिज के इधर बाजार तरफ रहने वाले लोगों को तहसील जाने में मुश्किल होती है,मौजूदा केंद्र दूर पडता है इसलिए हमनें यहां केंद्र प्रारंभ कराया है।अब नागरिकों को आसानी होगी।कार्यक्रम के बाद गांधी वाचनालय में विधायक डॉ शर्मा ने वाचनालय में पारिजात का पोधा लगाया।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments