ताज ख़ान
इटारसी //
गुरूवार शाम4:00 बजे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान क्षेत्रीय विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के सानिध्य और जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि भगवती चोरे एवं बिजली विभाग डी ई राजीव रंजन एवम ए ई करण दोहरे के साथ महिला बाल विकास समिति विधायक प्रतिनिधि श्रीमती वर्षा कुलकर्णी के नेतृत्व में अन्य भाजपा के पदाधिकारीगण एवं मेहरागांव के क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक कर न्यू यार्ड में हो रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर चर्चा हुई,जिसमें विधायक द्वारा लोगो से चर्चा कर निष्कर्ष निकाला गया की न्यू यार्ड क्षेत्र की बिजली को 48 घंटों में नए फीडर से जोड़कर एवम 7 दिवस में बूढ़ी माता फीडर से जुड़े मेहरागांव से ही यार्ड को पहले की तरह जोड़ा जाए, जिससे मेहरागांव में हो रही अघोषित बिजली समस्या से आमजन को निजात मिल सके।इस संकट से निकालने के लिए क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ सीताशरण शर्मा का आभार व्यक्त किया।बैठक में मेहरागांव सरपंच जितेंद्र पटेल,वरिष्ठ ओम प्रकाश पाल,विधायक प्रतिनिधि शिवकुमार सचान,भाजपा नर्मदापुरम ग्रामीण मंडल महामंत्री जितेंद्र महिरे,पुरानी इटारसी मंडल महामन्त्री विनोद बारसे,उपाध्यक्ष हरिशंकर पाल,दिनेश पौनिकर,कैलाश वर्मा,लखन सोनी,बाबू बड़कुर उपस्थित रहे ।
Next
राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा के इटारसी आगमन के संबंध में नगर महिला कांग्रेस की बैठक संपन्न।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments